सरकार वन पट्टा उपलब्ध कराने को ले संवेदनशील : डीसी
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अबुआ वीर अबुआ दिशोम अभियान 2023 (वनाधिकार अभियान 2006) से संबंधित बैठक की. कहा कि राज्य सरकार भूमिहीनों को वन पट्टा उपलब्ध कराने को लेकर काफी संवेदनशील है.
‘अबुआ वीर अबुआ दिशोम’ अभियान को लेकर बैठकगिरिडीह. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अबुआ वीर अबुआ दिशोम अभियान 2023 (वनाधिकार अभियान 2006) से संबंधित बैठक की. कहा कि राज्य सरकार भूमिहीनों को वन पट्टा उपलब्ध कराने को लेकर काफी संवेदनशील है. लोगों को आवश्यकत अनुरूप वन पट्टा में भूमि मिले इसका प्रखंड के पदाधिकारी विशेष ध्यान रखेंगे. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा वितरण कार्य को अब सेचुरेशन मोड में करना सुनिश्चित करें. बताया कि इस अभियान में वीर बंधुओं का काम सिर्फ वन अधिकार समिति को सहयोग करना है और अंचल और अनुमंडल के साथ समन्वय बनाना है. कहा कि अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार 13.12.2005 से पहले वन भूमि पर आश्रित उन समुदायों और गांवों के दावों के अनुरूप व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन पर वनाधिकार पट्टा मुहैया कराने का अभियान है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्वी/पश्चिमी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में दी गयी निर्वाचन प्रणाली व निवार्चन में भूमिका की जानकारी
गिरिडीह.
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में इएलसी के नोडल पदाधिकारी, यंग वोटर्स, फ्यूचर वोटर्स, कैंपस अंबेसडर व वीएएफ के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो ने निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी को निर्वाचन प्रणाली एवं निर्वाचन में भूमिका की जानकारी दी. साथ ही निर्वाचन मार्गदर्शिका व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. प्रशिक्षण के बाद उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये. साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप्प, वोटर अवेयरनेस फोरम, सी विजिल एप्प, फेक न्यूज आदि की जानकारी दी. बताया कि एक जुलाई 2024 अर्हता पूरी करने वाले फॉर्म 06 भर सकते हैं. हेल्प डेस्क मैनेजर दिवाकर कुमार पाठक, अमित कुमार पाठक, मनमोहन रवानी समेत संबंधित अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है