जामतारा पंचायत भवन के सभागार में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में महिला बाल विकास मंत्री व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी पहुंची. इस दौरान कई विभाग का स्टॉल लगाया गया था. मंत्री ने बारी-बारी से सभी के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि अब 18 से 20 वर्ष की युवती भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले सकती है. कहा जिन्होंने अब तक योजना को लेकर आवेदन नहीं किया है, वे सभी अपना अपना आवेदन करे ताकि इस योजना से कोई वंचित ना रहा सके. हेमंत सरकार महिलाओं के विकास और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है. हमारी सरकार सभी वर्ग का ख्याल रख रही है. इस मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से योजनाओं से संबंधित आवेदन को प्राप्त किया जा रहा है. इस कैंप से दूर दराज से आने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है. साथ ही साथ कैंप के माध्यम से अबुआ आवास योजना, मईयां सम्मान का आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. कहा कि मईयां सम्मान योजना में 21 साल से 50 वर्ष उम्र का प्रावधान था. इसे घटाकर 18 से 50 वर्ष कर दिया गया है. आप सभी इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर सकते हैं. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार महतो, झामुमो नेता राज कुमार पांडेय, मुखिया खेमलाल महतो, पंकज महतो आदि उपस्थित थे.
जिनका आयुषमान कार्ड नहीं बना, वे अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा में आवेदन कर लें लाभ
महिला बाल विकास मंत्री व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि आज इस कैंप में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का फॉर्म भरा जा रहा है जिनका आयुषमान कार्ड नहीं बना है, वे अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा के माध्यम से सरकार द्वारा दिए जाने वाले 15 लाख का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर सकते है. क्योंकि गंभीर बीमारी होने पर काफी खर्च होता है. इसलिए झारखंड सरकार ने आप सभी को लाभ पहुंचाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है