ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए पूर्व सांसद
गावां : पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ रवींद्र कुमार राय ने शनिवार को गावां प्रखंड के माल्डा, पटना, नगवां, गदर व खरसान समेत अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. उन्होंने खरसान में भाजपा कार्यकर्ता अशोक साव से मिल कर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार केवल दिन काट रही है. कोरोना महामारी वर्तमान सरकार के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है. क्योंकि सरकार को कुछ करना नहीं पड़ रहा है. गाइडलाइन व सुविधाएं केंद्र सरकार दे रही है. लॉकडाउन के नाम पर विकास के सारे कार्य पर बंद हैं. ट्रेजरी बंद है. कहा कि जिस सरकार का खजाना ही बंद हो, वहां पर विकास व उपलब्द्धि की बात करना ही बेइमानी है.
झामुमो झारखंड के हित की बात करती है, लेकिन वह कांग्रेस की चाल चलती है. यह अच्छी बात नहीं है. कहा कि क्षेत्र में कुछ माह से बिजली की समस्या गंभीर है. गिरिडीह जिले का गावां, तिसरी व पीरटांड़ बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है. जिला प्रशासन को इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध बिजली बहाल करने की पहल करनी चाहिए.