Giridih News: डुमरी में पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से राज्यपाल ने किया संवाद
Giridih News: राज्यपाल डुमरी प्रखंड में आम लोगों से मिले और छात्राओं से संवाद किया. उन्होंने सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिये. दौरे में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार के अलावा कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी साथ थे. राज्यपाल सबसे पहले जामतारा पंचायत के ओहदार टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को डुमरी समेत गिरिडीह जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के परिसर में बनने वाले आधुनिक रक्त अधिकोष भवन की आधारशिला रखी. राज्यपाल डुमरी प्रखंड में आम लोगों से मिले और छात्राओं से संवाद किया. उन्होंने सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिये. दौरे में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार के अलावा कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी साथ थे. राज्यपाल सबसे पहले जामतारा पंचायत के ओहदार टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की पांच लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. साथ ही, एक बच्चे की मुंह जूठी करायी. यहां से राज्यपाल संतोष गंगवार बेड़वा रोड स्थित बढ़ई टोला आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. उन्होंने केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. राज्यपाल ने केंद्र के नौनिहालों में चॉकलेट बांटी. राज्यपाल पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी भी गये. वहां छात्राएं एस्कॉर्ट कर राज्यपाल को कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा तक ले गयीं, जहां उन्होंने माल्यार्पण किया. छात्राओं ने बांस का बनाया शो-पीस राज्यपाल को गिफ्ट किया. उनके स्वागत में करमा नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस दौरान राज्यपाल श्री गंगवार ने छात्राओं से संवाद भी किया.
पोरदाग आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी किया दौरा
पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ने जेएसएलपीएस के आठ संकुल को आइकार्ड, चार लोगों को जॉब कार्ड, पांच को वृद्धा पेंशन का प्रमाणपत्र, चार को बिरसा हरित ग्राम का प्रमाण पत्र व आठ को मंईयां सम्मान योजना का प्रमाणपत्र प्रदान किया. राज्यपाल श्री गंगवार ने विद्यालय प्रांगण में फलदार पौधा लगाया. यहां से वह पोरदाग स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे, जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने मंदिर का निरीक्षण किया. अस्पताल में एक प्रसूता को बेबी किट प्रदान करने के बाद वहां दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली. राज्यपाल ने कई पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से बातचीत की. मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी थाना प्रभारी प्रियनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डीइओ वसीम अहमद, एडीपीओ देवेश कुमार सिंह, बीइइओ जय कुमार तिवारी, बीपीओ राजेंद्र मंडल, एपीओ रोहित कमाल, रश्मि एक्का, अभिनव कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है