Giridih News: राज्यपाल ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का किया शिलान्यास

Giridih News: राज्यपाल ने गिरिडीह रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि सामाजिक कार्यों में यह संस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है. यह संस्था वर्षों से समर्पण भाव से लोगों की सेवा करती आयी है. ब्लड बैंक भवन के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जताते हुए कहा कि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मिल सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:17 PM
an image

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में संचालित होने वाले ब्लड बैंक के भवन का शिलान्यास झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. गिरिडीह रेडक्रॉस परिसर में ब्लड बैंक के भवन का शिलान्यास करने के बाद श्री गंगवार ने कहा कि ब्लड बैंक समाज के लिए अत्यावश्यक है. उन्होंने गिरिडीह रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि सामाजिक कार्यों में यह संस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है. यह संस्था वर्षों से समर्पण भाव से लोगों की सेवा करती आयी है. ब्लड बैंक भवन के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जताते हुए कहा कि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मिल सकेगा. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने आधुनिक रक्त अधिकोष की जानकारी दी. कहा कि यह भवन तीन मंजिला बनेगा. ग्राउंड फ्लोर पर वातानुकुलित हॉल रहेगा जहां रक्तदान शिविर भी लगाया जा सकेगा. पहले तल्ले पर ब्लड व रेस्ट रूम समेत अन्य सुविधाएं होगी. जबकि तीसरे मंजिल पर सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था होगी. समारोह में रेड क्रास सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्यपाल श्री गंगवार का स्वागत किया. जबकि सोसाइटी के चेयरमैन अरविदं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, उप चेयरमैन तरनजीत सिंह सलूजा, उप सचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ एसके डोकानिया, डॉ विकास लाल, प्रमोद कुमार, राकेश मोदी, विश्वनाथ स्वर्णकार, विकास खेतान, संजय कुमार, विकास सिन्हा, मनीष गुप्ता, विकास केडिया समेत रेडक्रॉस के कई सदस्य मौजूद थे.

राज्यपाल का मधुबन मोड़ में हुआ स्वागत

पीरटांड़. झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का मधुबन मोड़ में शिखरजी स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. बता दें कि झारखंड के महामहिम राज्यपाल गिरिडीह से रांची के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच मधुबन मोड़ में मधुबन में संचालित शिखरजी स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों, पीरटांड़ के उप प्रमुख सहित अन्य लोगों ने गुलदस्ता, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया. आदिवासी संस्कृति के अनुसार गीत संगीत के बीच मांदर की थाप एवं नृत्य से महामहिम का अभिनंदन हुआ. मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार सहित तेजनारायण महतो, भरत शाह, रीतेश मंदिलवार, संतोष जैन, अभिषेक सहाय, नागेंद्र सिंह, दिलीप तुरी, उप प्रमुख महेंद्र महतो, झरीलाल महतो, बबलू साव, कैलाश अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version