ग्राम पंचायत कपिलो को मिलेगा आईएसओ का सर्टिफिकेट

पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार ने गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत कपिलो को आईएसओ सर्टिफिकेशन देने के लिए चयन किया है.

By Prabhat Khabar Print | June 12, 2024 10:57 PM

बिरनी. पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार ने गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत कपिलो को आईएसओ सर्टिफिकेशन देने के लिए चयन किया है. इसके तहत बुधवार को कपिलो पंचायत भवन में दिल्ली से आये प्रशिक्षक अशोक त्यागी, राजू कुमार व उनकी टीम ने सभी जनप्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही आईएसओ के मानकों को पूरा कर ग्राम पंचायत को जल्द से जल्द आईएसओ प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बनाने के लिए मार्गदर्शन किया. इस दौरान मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि पूरे राज्य में पहले फेज में 31 ग्राम पंचायत को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयन किया गया है. इसमें कपिलो का भी नाम शामिल है. प्रशिक्षकों के माध्यम व कुशल मार्गदर्शन में हमारा ग्राम पंचायत सबसे पहले आईएसओ प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बनेगा. मौके पर ग्राम पंचायत कपिलो के सभी वार्ड सदस्य, कृति कुमारी, इंदु देवी, लक्ष्मण प्रसाद, मनोज रजक, सूरज कुमार मोदी, राजू साव, लता कुमारी समेत ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version