आचर्य सुयश सूरीश्वर का मधुबन में हुआ भव्य चातुर्मास प्रवेश, गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत
गिरिडीह के मधुबन में सराक जैन आचार्य सुयश सूरीश्वर महाराज ने शिखरजी स्थित सराक भवन में चातुर्मास में प्रवेश किया.
गिरिडीह : सराक जैन आचार्य सुयश सूरीश्वर महाराज का शिखरजी स्थित सराक भवन में भव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ. झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांवों से आये सराक जैन समाज के पुरुषों व महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ पूरे धूमधाम से श्वेताम्बर सोसायटी परिसर से भव्य वरघोड़ा यात्रा निकाली और सराक भवन में विधि विधान के साथ आचार्य महाराज का मंगल प्रवेश कराया.
इंदौर और कोलकाता से पधारे भक्तों ने किया अभिनंदर अभिषेक
इंदौर की माणिभद्र भक्त सेवा समिति और सराक जैन संसद के सदस्यों ने सपरिवार आचार्य महाराज का अभिनंदन अभिषेक किया. कोलकाता से पधारे सुबोध श्यामसुखा और उनकी पुत्री यशिका ने चातुर्मास सेवा और अठारह अभिषेक पूजा का लाभ लिया. दिन भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए.
आचार्य सुयश ने प्रवचन में बताया चातुर्मास का महत्व
आचार्य सुयश सूरीश्वर महाराज ने अपने प्रवचन में चातुर्मास के महत्व के बार में बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड, बंगाल और उड़ीसा में निवास करने वाला सराक समुदाय इस इलाके का प्राचीन मूलवासी जैन समाज है. इस अल्पसंख्यक समाज का इतिहास काफी गौरवशाली है. सराक समाज को अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने के लिए समग्र रूप से प्रयास करना होगा.
ये सभी रहे मौजूद
रजत महोत्सव में सुबोध शाह, साधन माजी, अरुण माजी, पंकज मंडल, चित्तरंजन माजी, संदीप माजी, रितेश सराक, नारायण सराक, दिलीप सराक, हाराधन माजी, काजल सराक, देवाशीष, गंभीर सराक, निमाई माजी, गुणधर, सुखमय माजी, पंकज माजी, असित, भीष्म सराक, संजय सराक, कृष्णा सराक, सुदर्शन, विनय समेत सैकड़ों सराक जैन सदस्य उपस्थित हुए.
Also Read : जैन समुदाय ने धार्मिक पुस्तक को ले निकाली शोभायात्रा