सरिया में श्याम बाबा का सजा भव्य दरबार, किया पूजा-पाठ

स्टेशन रोड सरिया स्थित वर्धमान कुंज में शुक्रवार की देर शाम अग्रवाल समाज द्वारा श्याम बाबा का दरबार सजाया गया. यहां षोडशोपचार विधि से मंत्रोच्चारण के साथ भारत भूषण पांडेय तथा बाबूलाल पांडेय ने पूजा करवायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:17 PM

स्टेशन रोड सरिया स्थित वर्धमान कुंज में शुक्रवार की देर शाम अग्रवाल समाज द्वारा श्याम बाबा का दरबार सजाया गया. यहां षोडशोपचार विधि से मंत्रोच्चारण के साथ भारत भूषण पांडेय तथा बाबूलाल पांडेय ने पूजा करवायी. मुख्य यजमान बने विजय अग्रवाल तथा बिंदिया अग्रवाल ने बाबा की ज्योति जलायी. सवामणि का भोग लगाया गया. पूजनोपरांत महाआरती हुआ. लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके पश्चात भजन कीर्तन का दौर चला. इसमें गायक कलाकारों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के सहयोग से भगवान का भजन कीर्तन भक्ति भजनों से सराबोर रहे. बीच-बीच में श्याम बाबा का जयकारा होते रहा खाटू वाले नरेश की जय हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय, श्याम धनी की जय आदि धार्मिक नारे लगते रहे. पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. इस मौके पर मनीष अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, सीता देवी, पंकज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अंकित बंसल, वर्षा अग्रवाल, संजू जैन, मुकुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सेंटी अग्रवाल, सौरभ सोनी, मेघा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, आशा अग्रवाल सहित काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version