Giridih News: गुरु नानक जयंती के अवसर पर सरिया में निकली भव्य शोभा यात्रा
Giridih News: पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बीच जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल..., सतगुरु के बलिहारी आपने..., वाहेगुरु वाहेगुरु... आदि जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा. इस मौके पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया.
सिख संप्रदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक जी की जयंती सरिया गुरुद्वारा साहिब में गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पंज प्यारों की मनमोहक आकर्षक झांकी आस्था का केंद्र रही. यह सरिया नगर भ्रमण करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ श्री गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंची. इस संबंध में श्री गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा नानक व्यक्तित्व में दार्शनिक, अंतर्यामी, समाज सुधारक, देशभक्त, योगी, गृहस्थ व विश्वबंधु के गुण समेटे हुए थे. कहा कि सरिया गुरुद्वारा साहिब में कई वर्षों से गुरुनानक जन्मोत्सव बहुत धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है. गुरुवार को लंगर सेवा का प्रसाद ग्रहण करने अनेकों समाज के लोग दूर दराज से सैकड़ों लोग पहुंचे व आज ही के दिन गुरुनानक जन्मोत्सव मनाने के लिए शुक्रवार की रात्रि दीवान सजाए जाएंगे, दरबार भी लगाया जाएगा. इसमें गुरुनानक जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनसे प्रेरित कई कहानियां व दोहे सुनाए गए हैं जिससे लोगों को प्रेरणा और सही मार्ग पर चलने का ज्ञान प्राप्त होता है. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी की ओर से कमेटी के मनोहर सिंह बग्गा, ज्ञानी अमरजीत सिंह, सचिव सिमरन सिंह, खजांची राजेंद्र मखिजा, विशाल गंभीर, विक्की चावला, राहुल गंभीर, मन्नू चावला, राजू सिंह बग्गा, सम्मी सोनी, संकी सोनी, बाबू सिंह, नवीन आजमानी व महिलाओं में परमजीत कौर, सुखविंदर कौर, माही चावला, पायल चावला, रचना गंभीर, शालू चावला, रूपा कौर, कंवल प्रीत आदि सैकड़ों श्रद्धालु लंगर सेवा व शोभा यात्रा में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है