बच्चों के विवाद में दादी घायल, पुत्रवधू पर पिटाई का आरोप

देवरी थानांतर्गत माधोपुर गांव में बुधवार की शाम बच्चों के विवाद व मारपीट की घटना में एक वृद्धा कुंती देवी (65) पति गोपाल दास घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:50 PM

देवरी. देवरी थानांतर्गत माधोपुर गांव में बुधवार की शाम बच्चों के विवाद व मारपीट की घटना में एक वृद्धा कुंती देवी (65) पति गोपाल दास घायल हो गयी. घायल कुंती देवी को उपचार के लिए सीएचसी देवरी लाया गया. घायल कुंती देवी ने बताया कि बच्चों को मारपीट से रोकने पर उसकी छोटी पुत्र वधू ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट की सूचना देवरी पुलिस को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है