प्लस टू उवि सरिया में गुरु गोष्ठी का आयोजन
प्लस टू एसआरएसएसआर उवि सरिया में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद व संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार प्रभाकरण ने किया.
सरिया. प्लस टू एसआरएसएसआर उवि सरिया में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद व संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार प्रभाकरण ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम व प्रशस्त ऐप की समीक्षा हुई. वहीं, अग्रिम सामंजन उपयोगिता प्रमाण पत्र के बारे में लोगों को बताया गया. ई विद्या वाहिनी में छात्र व शिक्षक उपस्थिति पंजी पर विशेष बल दिया गया. सभी विद्यालयों में पौधरोपण व पारगमन पर चर्चा हुई. शिक्षकों को बताया गया कि पांचवीं कक्षा पास होने वाले बच्चे आवश्यक रूप से कक्षा छह में नामांकन कराएं. इसी तरह आठवीं पास करने वाले छात्र नौवीं तथा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवश्यक रूप से कक्षा 11वीं में नामांकन कराएं. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में नामांकित छात्रों की वर्ग प्रोन्नति पर भी मंत्रणा हुई. अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने में शिक्षकों भागीदारी निभाने की बात कही गयी. पोषक क्षेत्र में ड्रॉप आउट बच्चे नहीं हों, इस पर भी ध्यान देने तथा एमडीएम एसएमएस करने पर जोर दिया गया. शिक्षकों को नेत्र जांच प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर वीरेंद्र पांडेय, छत्रु राम महतो, महेश मिस्त्री, भागवत दास, मनोज कुमार, भैरव मंडल, नरेश मंडल, शिवशंकर रूपांशु, मीरा कुमारी, नीतू सिंह, रमेश कुमार वर्मा, गुड़िया कुमारी, महेंद्र कुमार, रितेश तिवारी, गोवर्धन, संजय सिंह, डोमन प्रसाद, बोधी प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है