11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Nanak Jayanti: वाहे गुरुजी दा खालसा, वाहे गुरुजी दी फतेह से गूंजा सरिया

Guru Nanak Jayanti: प्रभात फेरी में ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’, ‘वाहे गुरुजी की खालसा वाहे गुरुजी की फतेह’ खए जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है. समाज के सभी स्त्री-पुरुष व बच्चे श्रद्धापूर्वक इसमें भाग ले रहे हैं.

गुरुनानक जयंती को लेकर गुरुनानक संगत सरिया में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. शनिवार से समाज के लोग प्रभातफेरी निकाल रहे हैं. वहीं, ज्ञानी अखंड पाठ कर रहे हैं. गुरुनानक संगत सरिया के सचिव सिमरन सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरिया स्थित गुरुद्वारा में गुरुनानक जी का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर प्रतिदिन प्रभातफेरी तथा गुरुद्वारा में अखंड पाठ हो रहा है. बताया कि 14 नवंबर को सरिया में शोभा यात्रा निकाली जायेगी. नगर कीर्तन होगा. वहीं, रात में लंगर का आयोजन किया जायेगा. वहीं, 15 नवंबर को बच्चों के द्वारा गुरु नानक संगत सरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, सबदवाणी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पाठ की समाप्ति के बाद दोपहर में लंगर का आयोजन किया जायेगा. पूर्णिमा की रात में दीवान सजाया जायेगा. कार्यक्रम में गुरुद्वारा संगत सरिया के अध्यक्ष मनोहर सिंह बग्गा, राजेंद्र मखीजा, विक्की चावला, हरविंदर सिंह, परमजीत कौर, विशाल गंभीर, बाबू सिंह, विक्की अजमानी, नीरज सलूजा, आकाश जुनेजा, सम्मी सलूजा, सन्नी मखीजा, विक्की अजमानी, रोहित सलूजा, विनय सलूजा, विजय गंभीर, शंकर सलूजा, अमित कुमार सहित समाज लोग भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें