Giridih News :पूर्व मंत्री हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी की मनी जयंती
Giridih News :गिरिडीह जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर से तेलोडीह में पूर्व मंत्री स्व हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी की 108वीं जयंती मनायी गयी.
गिरिडीह जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर से तेलोडीह में पूर्व मंत्री स्व हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी की 108वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलोडीह पंचायत के मुखिया शब्बीर आलम ने की.
इस दौरान मरहूम हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इसके अलावा लोगों के बीच उनकी किताबें बांटी गयीं. वक्ताओं ने कहा कि मरहूम हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी ने अपने जीवन में जो कार्य किये हैं, अगर हम लोग उसका अनुसरण कर ले तो हम सभी कामयाब हो जायेंगे. उपस्थित लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को आगे बढ़ाने तथा अपने समाज में फैल रहीं बुराइयों को रोकने का संकल्प लिया. अल्पसंख्यक समाज को सही दिशा और दशा देने के लिए रोड मैप तैयार किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला झामुमो युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बैरिस्टर फरदीन इम्तियाज अहमद, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष मुफ्ती सईद आलम, प्रदेश के महासचिव प्रो मंजूर आलम अंसारी, प्रदेश के उपाध्यक्ष हाजी ताजुद्दीन अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव केसर अली, शमशेर आलम अंसारी, आलम सिद्दीकी, पंसस आमिर अली, मास्टर जमाल अंसारी, अमीन अकेला, मंसूर अंसारी आदि मौजूद थे.गांडेय में भी हुआ आयोजन
बेंगाबाद की सीमा स्थित मदरसा इस्लामिया महदाडीह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी की जयंती पर कुरान ख्वानी व फातिहा का आयोजन किया गया. मदरसे के बच्चों को भोजन भी कराया गया. मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के महासचिव मो जैनुल अंसारी, मौलाना अब्दुर रहमान, मुफ्ती मो तैयब, सदर मो जहूर, मो रज्जाक अंसारी, मो हुसैन अंसारी, हकीम अंसारी, मो सफीक अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है