गांडेय.
उत्क्रमित मवि परमाडीह उर्दू में 15 दिनों से खराब चापाकल की मरम्मत करवाने को ले प्रधानाध्यापक मो मुख्तार आलम ने सीओ को आवेदन दिया है. सीओ को दिये गये आवेदन में प्रधानाध्यापक मो. मुख्तार आलम ने कहा है कि उत्क्रमित मवि परमाडीह उर्दू में मतदान केंद्र ( बूथ सं 283) भी है और आगामी 20 मई को कोडरमा लोस व गांडेय विस उप चुनाव को ले मतदान होना है. कहा कि यहां तीन-तीन चापाकल हैं, पर दो खराब हैं. मामले को लेकर पूर्व में भी पेयजल व स्वच्छता के जेई को सूचना दी गयी है, पर कोई पहल नहीं हो रही है. कहा कि फोन करने पर बार-बार टाल-मटोल किया जा रहा है. उन्होंने मामले को लेकर सीओ को आवेदन देकर चुनाव के पूर्व चापाकल मरम्मत की मांग की है. इस बाबत बीडीओ निशात अंजुम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पेयजल व स्वच्छता के जेई को चापाकल मरम्मत करवाने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है