हनुमान जयंती पर मंदिरों व घरों में हुई पूजा-अर्चना

गिरिडीह : जिले भर में बुधवार को सादगी के साथ हनुमान जयंती मनायी गयी. इस दौरान एक ओर जहां मंदिरों में पंडितो द्वारा पूजा की गयी, वहीं दूसरी और श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में ही पूजा की. शहरी क्षेत्र के पंचमंदिर, मकतपुर स्थित पंच मंदिर, जेपी चौक स्थित महावीर मंदिर, बड़ा चौक, गांधी चौक, हुट्टी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 2:33 AM

गिरिडीह : जिले भर में बुधवार को सादगी के साथ हनुमान जयंती मनायी गयी. इस दौरान एक ओर जहां मंदिरों में पंडितो द्वारा पूजा की गयी, वहीं दूसरी और श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में ही पूजा की. शहरी क्षेत्र के पंचमंदिर, मकतपुर स्थित पंच मंदिर, जेपी चौक स्थित महावीर मंदिर, बड़ा चौक, गांधी चौक, हुट्टी बाजार, कोलडीहा, अलकापुरी, पचंबा, सिहोडीह, सिरसिया आदि इलाकों में हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों में सिर्फ पुजारी ने ही पूजा की. इस बाबत विहिप के नगर सहमंत्री सुरेश रजक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हमलोगों ने पूरी सादगी के साथ हनुमान जयंती मनायी. कचहरी रोड स्थित हनुमान मंदिर व कुटिया मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. मौके पर रविंद्र स्वर्णकार, कुंदन केसरी, शिव शक्ति साहा, नवजीवन राय, रितेश पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version