Giridih News: कलश यात्रा के साथ हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू

Giridih News: नव संवत्सर की शुरुआत के साथ जमुआ प्रखंड के बलीडीह में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के निमित रविवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर श्री रामचरित मानस महायज्ञ का विधिवत आगाज किया गया.

By MAYANK TIWARI | March 30, 2025 11:54 PM

कलश यात्रा में स्वच्छ वस्त्रों से सुसज्जित महिलाओं ने अपने अपने माथे पर कलश धारण कर गांव के मुख्य मार्गो से होकर चुंगलो के उत्तरवाहिनी पोतैया नदी के पास पहुंची. वहां यज्ञ के आचार्य एवं अन्य वैदिक ब्राह्मणों की अगुवाई में वैदिक विधि विधानों को संपादित करने के बाद जल को कलशों में भरा गया. फिर सभी कतारबद्ध होकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची.वहां कलशों को विधिवत यज्ञशाला में उपस्थापित किया गया.

इसमें जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, समाजसेवी दिगंबर प्रसाद दिवाकर, दशरथ वर्मा, प्रदीप कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग साथ साथ चल रहे थे. यज्ञ नौ दिवसीय है जिसका समापन 7अप्रैल को होगा. इसके आचार्य रीतलाल पाठक और उपाचार्य अशोक पांडे व कथावाचक सविता मिश्रा और जीतेंद्र शास्त्री हैं.

यज्ञ कमेटी में इनको बनाया गया पदाधिकारी

यज्ञ कमिटी के सरजू दास अध्यक्ष, राजकुमार दास उपाध्यक्ष, सुनील कुमार सचिव, लालटू दास उप सचिव, लखन राय कोषाध्यक्ष व रूपलाल उप कोषाध्यक्ष हैं. इसके अलावा अशोक दास, धनेश्वर दास, संजय दास, चेतलाल दास, सुरेश वर्मा,अरविंद वर्मा,त्रिभुवन दास, प्रदीप कुमार सिन्हा, चंद्रदेव दास, रोहित दास, कैलाश दास, संजीत रविदास, अनिल दास, सुरेश राम और गणेश दास कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. यज्ञ में संध्या प्रवचन श्रवण करने और सुबह प्रदक्षिणा करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है