गिरिडीह प्रखंड के अकदोनी में हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. श्रीश्री 1008 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीरामचरित मानस परायण महायज्ञ पर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. नवनिर्मित हनुमान मंदिर से 501 महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकलीं. पुरुष व बच्चे बच्चे भी कलश यात्रा में देवी-देवताओं का जयकारा लगा रहे थे. भगवान श्रीराम व हनुमान के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. कलश यात्रा अकदोनी गांव से निकल बनियाडीह व आसपास के इलाकों का भ्रमण करते हुए कोपा स्थित छठ तालाब पहुंची. यहां विधि-विधान ले कलश में जल भरवाया गया. इसके बाद कलश को यज्ञ स्थल विधि-विधान के साथ कलश का मंडप प्रवेश हुआ.
प्रतिदिन होगा प्रवचन
यज्ञ समिति के मुरली गोप ने बताया कि प्रतिदिन शाम में हनुमान मंदिर के समीप प्रवचन का आयोजन होगा. 22 अप्रैल को महायज्ञ का समापन होगा. यात्रा में मनोज पासी, जीवलाल गोप, सुरेश गोप, नोमी नारायण गोप, मनोज शर्मा, नरेश यादव, रंजन यादव, शिवा यादव, राकेश यादव, रंजीत यादव, जनार्दन यादव, श्याम यादव, देवचंद मरीक, भुनेश्वर गोप, बासुदेव गोप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

