अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है चतरो बजरंग चौक का हनुमान मंदिर
देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रखंड का सबसे ऊंचा हनुमान मंदिर है. इसकी ऊंचाई 51 फीट है.
देवरी. देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रखंड का सबसे ऊंचा हनुमान मंदिर है. इसकी ऊंचाई 51 फीट है. ऊंचाई के साथ-साथ यह अपना भव्यता के लिए भी क्षेत्र में प्रसिद्ध है. मंदिर में की गयी नक्काशी भी अद्वितीय है. दो मंजिला मंदिर के नीचे हनुमान जी की भव्य प्रतिमा है. वहीं, दूसरी मंजिल पर संगमरमर पत्थर से बनी शिव परिवार, राम दरबार, राधा-कृष्ण, भगवान विष्णु, विश्वकर्मा, जगन्नाथ, साईंनाथ, मां गंगा, लक्ष्मी, सरस्वती, वैष्णवी समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा हैं.
जीतन दास ने रखी थी मंदिर की नींव
दृष्टि बाधित जीतन यादव ने वर्ष 1980 में मंदिर के निर्माण की नींव रखी थी. वह मंदिर के स्थान पर बैठकर भजन करता था. वहां से गुजरने वाले लोग उसका भजन सुनकर उसे आर्थिक सहयोग देते थे. राहगीरों से मिलने वाले आर्थिक सहयोग से जीतन ने मंदिर की नींव रखी. जीतन के प्रयास को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से हनुमान जी की प्रतिमा बनवायी, लेकिन मंदिर का निर्माण कार्य अधूरा रह गया था. इसके बाद लंबे अर्से तक उक्त मंदिर में निर्माण कार्य नहीं हो पाया. वर्ष 2004 में स्थानीय ग्रामीणों ने पुन: मंदिर निर्माण कार्य को नये सिरे से शुरू किया. वर्ष 2014 में 51 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण पूरा हुआ. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ.