Giridih News: 11.29 करोड़ की ‘हर घर नल जल’ योजना फ्लॉप, पानी के लिए तरस रहे बाराडीह व मंझलाडीह पंचायत को लोग

Giridih News: साल भर से जलापूर्ति बंद होने के बावजूद न विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए यह चिंता का कोई विषय है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:03 PM

बिरनी प्रखंड के बाराडीह में बनी पानी टंकी से एक साल से जलापूर्ति बंद है. जलापूर्ति बंद होने का मुख्य कारण बाराडीह के बगल की बराकर नदी में बना इंटेकवेल में बालू भर जाना बताया जा रहा है. साल भर से जलापूर्ति बंद होने के बावजूद न विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए यह चिंता का कोई विषय है.

ग्रामीणों में आक्रोश :

केंद्र सरकार के ‘हर घर नल जल’ के तहत शुद्ध पानी उपलब्ध कराने को लेकर वर्ष 2019- 20 में 11.29 करोड़ रु किया गया खर्च फ्लॉप साबित हो रही है. साथ ही टंकी बेकार साबित हो रही है. विदित हो कि टंकी बनने के बाद कभी भी दो पंचायतों बाराडीह व मंझलाडीह के ग्रामीणों को नियमित पानी नहीं मिल पाया है. हो-हल्ला करने पर तरह-तरह की समस्या बताकर विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को शांत करा देते हैं.

बालू निकाले बिना जलापूर्ति असंभव : मुखिया

बाराडीह के मुखिया सहदेव यादव ने बताया कि पानी टंकी के इंटेक वेल का ढक्कन निकाल दिया गया है. भारी बारिश के दौरान उसमें बालू भर गया है. उसमें से बालू निकाले बिना जलापूर्ति संभव नहीं. कहा कि काफी प्रयास के बावजूद बालू नहीं निकाला जा सका है. विभाग को कई बार सूचित किया गया है.

ग्रामीण आंदोलन के मूड में

स्थानीय ग्रामीण बैद्यनाथ यादव ने कहा कि ग्रामीणों की पानी संबंधी समस्या के मद्देनजर सरकार ने करोड़ों खर्च कर पानी टंकी बनवायी, पर उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. टंकी से पानी की सप्लाई जल्द शुरू नहीं होती है तो ग्रामीण 25 दिनों के बाद आंदोलन करेंगे.

चालू कराने का होगा प्रयास : जेई

विभाग के कनीय अभियंता अजय रजवार ने मामले से अनभिज्ञता जतायी. कहा कि संवेदक की जानकारी लेने के बाद उसे चालू कराने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version