Giridih News: घोघी से हार्डकोर नक्सली की महिला साथी गिरफ्तार

Giridih News: एसटीएफ मुंगेर के गुप्त सूचना पर एसपी अजय कुमार के निर्देश एएसपी अभियान मोतीलाल के पर्यवेक्षण में एआरजी टीम मुंगेर डी/16 एसएसबी कजरा एवं पीरीबाजार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी दल गठित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 12:51 AM
an image

एसटीएफ मुंगेर के गुप्त सूचना पर एसपी अजय कुमार के निर्देश एएसपी अभियान मोतीलाल के पर्यवेक्षण में एआरजी टीम मुंगेर डी/16 एसएसबी कजरा एवं पीरीबाजार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी दल गठित किया है. एसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध, लहसोरबा, तुमनी, घोंघी के जंगलों में नक्सली को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. अभियान दल जब घोंघी पहुंचा तो वहां एक महिला संदिग्ध गतिविधि करती नजर आयी, जब महिला से पूछताछ की गयी. उसने जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत चोरमारा निवासी सीताराम कोड़ा की पुत्री पंचू कोड़ा बताया. पंचू कोड़ा पिछले पांच वर्षों से मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई जिले में के विभिन्न नक्सली कांडों में वांछित थी एवं फरार चल रही थी. पंचू आत्म समर्पित हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा एवं वर्तमान में सक्रिय नक्सली कमांडर सुरेश कोड़ा की सहयोगी रही है. इसके द्वारा नक्सलियों के खाने-पीने का सामान जुटाने एवं उसे पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाते रही हैं. मुंगेर के लड़ैयाटांड़ कांड संख्या 36/19 एवं कांड संख्या 74/21 के अलावा जमुई के मलयपुर बटी गांव के साव टोला स्थित बहादुर शाह के घर में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें दो लोग घायल हो गये थे. इसमें पंचू कोड़ा अभियुक्त है. वहीं लखीसराय के पीरीबाजार 133/21 के भी नामजद अभियुक्त है. पुलिस छापेमारी दल पर गोलीबारी करने का भी आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version