19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी में ऑनलाइन पढ़ाई कर हर्ष बने जिला टॉपर

बेंगाबाद निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता और रीना देवी के छोटे पुत्र हर्ष कुमार गुप्ता ने 451 अंक प्राप्त कर इंटर कॉमर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉप किया है. हर्ष की प्रारंभिक शिक्षा बेंगाबाद के एलएनपी पब्लिक स्कूल में हुई.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता और रीना देवी के छोटे पुत्र हर्ष कुमार गुप्ता ने 451 अंक प्राप्त कर इंटर कॉमर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉप किया है. हर्ष की प्रारंभिक शिक्षा बेंगाबाद के एलएनपी पब्लिक स्कूल में हुई. आर्थिक तंगी के कारण आठवीं के बाद बेंगाबाद प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ाई पूरी की. सीए बनने की चाह में उन्होंने इंटर में वाणिज्य विषय को चुना. बेंगाबाद में कोचिंग की सुविधा थी नहीं और वह दूसरे स्थान पर जाकर पढ़ाई करने में अक्षम थे. उनके पिता बेंगाबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान चलाते हैं. कोचिंग का खर्च उठा पाने में कठिनाई को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की. उसने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता के हौसले और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. छात्र के दादा राजकुमार राम, दादी तारा देवी, भाई हिमांशु कुमार, प्रियांशु कुमार, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, पवन गुप्ता, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की बात कही है.सतीश

वैज्ञानिक तो सोनू बनना चाहते हैं चिकित्सक

खोरीमहुआ.

धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा स्थित प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय के ही साइंस स्ट्रीम का छात्र प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी निवासी सहदेव विश्वकर्मा व सुनीता देवी के पुत्र सतीश कुमार विश्वकर्मा ने 459 अंक हासिल कर जिला टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय कुबरी का छात्र सोनू कुमार ने जिला टॉप टेन में छठा स्थान हासिल कर विद्यालय और माता पिता का नाम रौशन किया है. दोनों छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार, माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है. सतीश ने जहां पढ़ लिख कर वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करने की इच्छा जाहिर की, वहीं सोनू ने चिकित्सा के क्षेत्र में जाने की बात कही है.

चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है दीक्षा कुमारी

सरिया.

प्लस टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया की छात्रा दीक्षा कुमारी ने 12वीं वाणिज्य की परीक्षा में गिरिडीह जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया है. इन्होंने उक्त परीक्षा में 421 अंक प्राप्त की है. इनके पिता पम्मी सलूजा एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जबकि माता ममता सलूजा गृहिणी है. दीक्षा बताती हैं कि उसने अपना ज़्यादातर समय अपनी पढ़ाई पर ही केंद्रित रखा, जिसका यह सुपरिणाम देखने को मिला है. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. इनके परिवार ने हमेशा इन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है. संतोष सर ने पढ़ाई के लिए मेरा मार्गदर्शन किया है. वह आगे की पढ़ाई बीएचयू बनारस से करना चाहती है. एसआरएसके उच्च विद्यालय सरिया के प्रधानाध्यापक खूबलाल पंडित सहित विद्यालय परिवार तथा शिक्षा प्रेमियों ने दीक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें