24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा की युवती ने गांवा के युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

गावां थाना गेट पर धरना पर बैठी है युवती

गावां.

हरियाणा स्थित गुड़गांव की एक युवती ने गावां थाना में आवेदन देकर गावां प्रखंड के भेलवा निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि हरियाणा के गुड़गांव शहर में रहकर वह जॉब करती थी. इस दौरान गावां थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी सचिन कुमार वर्मा(पिता-राजकुमार प्रसाद वर्मा) ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर विवाह किया. लगभग आठ माह एक साथ रहे. वर्तमान में वह गर्भवती है. 15 दिन पूर्व सचिन उसका जेवर व नगदी लेकर वहां से फरार हो गया. युवती का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह गावां थाना गेट पर धरने पर बैठी रहेगी.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्ज : गावां.

गावां प्रखंड स्थित एक गांव के घर में घुस कर 14 वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में नाबालिग के बयान पर बल्थरवा निवासी 35 वर्षीय बाढ़ो सोरेन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना 13 अप्रैल की बतायी जा रही है. नाबालिग ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. बाद में स्थानीय स्तर पर मामले को दबाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया गया. मामले में दोनों पक्षों के बीच पंचायत कर के सुलह करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनने पर मंगलवार को गावां थाना में परिजनों के साथ आकर पीड़िता ने आवेदन दिया. मामले में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना धारा 376(3)भादवि पोस्को 4/8 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें