बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक नागेंद्र महतो ने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. खंभरा, बेको पश्चमी पंचायत, औरा, हेसला समेत विभिन्न पंचायत और गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत प्रतिनिधियों ने बच्चों को खुराक दी. मौके पर प्रमुख आशा राज, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश साहू, चिकित्सा प्रभारी विनय कुमार, राजू सिंह, सुदीप जायसवाल, सोनू सिंह, गोल्डन जायसवाल, मंटू गुप्ता, इश्तियाक अंसारी, सहिया सोनी परवीन, सहिया मोफिजन खातून, सेविका नूरजहां खातून, पोषण सखी तखसीस रूही, जावेद अख्तर, सम्शुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
बेंगाबाद में प्रमुख व बीडीओ ने की पिलायी खुराक
बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत प्रमुख मीना देवी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने किया. दोनों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी. साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को खुराक पिलाने की अपील की. बीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बेंगाबाद में तीन दिनों के अंदर 34100 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य हैं. अभियान को सफल बनाने के लिए 145 सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें 190 कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा प्रखंड के चार मूवमेंट वाले स्थानों में भी बूथ बनाकर वहां आने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था की गयी है. चार मोबाइल टीम भी खुराक पिला रही है. माॅनीटरिंग में 28 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है. उद्घाटन के दौरान डॉ रेखा झा, प्रवीण राम, बिंदु कुमारी, द्वारिका राम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है