Loading election data...

गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा सीट पर जमकर लगा सट्टा

चार जून लोकसभा चुनाव के परिणाम और प्रत्याशियों के हार-जीत के फैसले का दिन. इस दिन का एक ओर जहां हर प्रत्याशी बड़े ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी और विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी उत्सुकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:09 PM
an image

प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर दिन भर चढ़ता-उतरता रहा सट्टेबाजी का भाव

मृणाल कुमार, गिरिडीह.

चार जून लोकसभा चुनाव के परिणाम और प्रत्याशियों के हार-जीत के फैसले का दिन. इस दिन का एक ओर जहां हर प्रत्याशी बड़े ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी और विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी उत्सुकता है. मंगलवार को लोकसभा चुनाव का रुझान सुबह से आना शुरू हो जायेगा. ऐसे में गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी और किसकी हार होगी इसका आकलन सोमवार को जोर-शोर से हुआ। दिन भर हर ओर इसी की चर्चा हो रही थी. वहीं, जीत व हार को लेकर सट्टेबाजी का भाव काफी तेज रहा. कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए गिरिडीह जिले में करोड़ों का सट्टा लगा हुआ है. सबसे अधिक सट्टा गिरिडीह लोकसभा सीट पर लग रहा है. क्योंकि इस सीट के चुनावी परिणाम को लेकर सभी में उत्सुकता है.

मालूम रहे कि गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, इंडिया गंठबंधन के मथुरा प्रसाद महतो और जेबीएएसएस (निर्दलीय) प्रत्याशी जयराम महतो मैदान में हैं. जयराम महतो के चुनाव मैदान में उतरने के बाद सट्टेबाजों का भाव काफी बढ़ गया है. सबसे अधिक रूपये जयराम महतो के रिजल्ट पर लग रहा है. साथ ही चंद्रप्रकाश चौधरी और मथुरा प्रसाद महतो पर भी काफी सट्टा लग चुका है. इसी तरह कोडरमा लोकसभा सीट से केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह की जीत-हार पर भी करोड़ों का सट्टा लग रहा है.

नगद के साथ ऑनलाइन में भी लग रहा था सट्टागिरिडीह व कोडरमा लोकसभा सीट के लिए सट्टेबाजों का गिरोह पिछले कई दिनों से सक्रिय होकर करोड़ो का सट्टा नकद और ऑनलाइन लगा रहा है. नकदी सट्टा अधिक लगा है. इसके अलावे गिरोह के सदस्य ऑनलाइन भी सट्टा लगवा रहे हैं. किस्मत आजमाने के लिए ना सिर्फ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने, बल्कि कई बड़े-बड़े व्यापारी और आम लोगों ने भी का सट्टा लगाया है.

विधानसभा वार भी रिजल्ट पर लगा है सट्टागिरिडीह लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. इसलिए इस सीट पर कौन प्रत्याशी किस विधानसभा क्षेत्र में लीड करेगा, इस पर भी सट्टा लगा हुआ है. सट्टेबाजी गिरोह का सदस्य गिरिडीह लोकसभा सीट के हर विधानसभा क्षेत्रवार लाखों का सट्टा लगा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर चुनाव में किसकी जीत होती है और किसकी हार. कुल मिलाकर चुनाव परिणाम को लेकर सट्टेबाजी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version