Giridih News:झूठ की बुनियाद पर खड़ी है हेमंत सरकार : बाबूलाल

भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को धनवार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:28 PM
an image

धनवार विस क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को धनवार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान नामांकन व चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. अपने संबोधन में श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. कहा कि झामुमो सरकार ने अपने निश्चय पत्र में जो घोषणा की थी, उसके आधार पर कोई काम नहीं किया. कहा कि हेमंत सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. झारखंड में खनिज संपदाओं की जमकर लूट हो रही है. राज्य सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को भी पूरा नहीं किया गया. भूमिहीनों को भूखंड का पर्चा देने का वादा किया भी पूरा नहीं हुआ. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की पंच प्रण का संकल्प सबों का विकास है. इसमें महिलाओं, युवाओं का विकास करना है. इस दौरान 28 अक्तूबर को श्री मरांडी के नामांकन पर चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, प्रकाश सेठ, मनोज यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने साथ विधानसभा चुनाव के लिए प्रधान कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को किया. श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य में जुट जाने का आह्वान किया. यह चुनाव झारखंड की दशा और दिशा तय करेगी. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. 28 नवंबर को श्री मरांडी के नामांकन दाखिल करने के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की. संचालन प्रदेश आइटी सेल प्रमुख विवेक विकास व धन्यवादज्ञापन सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुरेश साव, उपाध्यक्ष उदय सिंह, पवन साव, अजय रंजन, प्रभारी प्रकाश सेठ, भुनेश्वर वर्मा, मनोज मोदी, सुनील साव, राजकुमारी सिंह, सुनीता विश्वकर्मा, राजदेव सिंह, रामदेव राम, कामदेव पांडेय, नकुल राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version