23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:हेमंत सरकार ने झारखंड राज्य के युवाओं को ठगा : बाबूलाल

Giridih News:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को नामांकन से एक दिन पूर्व झारखंडधाम में पूजा अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंडधाम से मेरी आस्था जुड़ी हुई है.

झारखंडधाम में पूजा करने पहुंचे बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को नामांकन से एक दिन पूर्व झारखंडधाम में पूजा अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंडधाम से मेरी आस्था जुड़ी हुई है. इसलिए नामांकन से एक दिन पूर्व बाबा भोलेनाथ की पूजा करने आया हूं. जब पहली बार मुख्यमंत्री बना था, तो जनसभा की शुरुआत झारखंडधाम से ही की थी. कहा कि झारखंड में घुसपैठ बड़ी समस्या है. झारखंड की बदलती डेमोग्राफी चिंता का विषय है. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड वासियों व युवाओं को ठगा है. पांच लाख युवाओं को नौकरी, महिलाओं को ढाई हजार महीना चूल्हा खर्च, बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह माह देने का वादा पूरा नहीं किया. युवाओं के भविष्य को अधर में लटका दिया. कहा कि परीक्षाओं में धांधली सर्वविदित है. बहाली के नाम पर युवाओं को परेशान किया जा रहा है. युवाओं को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर बाध्य होना पड़ रहा है. कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. धनवार सीट पर संशय के सवाल पर कहा कि गिरिडीह की सभी छह सीटों पर भाजपा जीतेगी. कहा कि झारखंड में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी. झारखंड में सत्ता विरोधी लहर है. एनडीए के पक्ष जनता पूरे प्रदेश में है. उनके साथ जमुआ की भाजपा की जमुआ प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी, बमशंकर शर्मा, ऊषा कुमारी, मुखिया आशुतोष कुशवाहा, अशोक यादव, खागी मंडल, रूपलाल दास, जानकी दास, भानु शर्मा, जगदीश दास, सुमन वर्मा, विवेक वर्मा, संदीप वर्मा, बद्री वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें