हेमंत सरकार ने पुराना वायदा पूरा नहीं किया, अब छिपा रही नाकामी : चंद्रप्रकाश
जनता से किये गये वायदों का क्या हुआ
संवाददाता, गिरिडीह.
हेमंत सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अब तरह-तरह का दिखावा कर रही है. पुराना वायदा पूरा नहीं किया और नाकामी अब छिपा रही है. यह कहना है गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का. प्रभात खबर से रविवार को बातचीत करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि हेमंत ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. लेकिन लोग अब जानना चाहते हैं कि इन साढ़े चार वर्षों में उन्होंने पुराने वायदों को पूरा क्यों नहीं किया. कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए चुनावी वायदा किया, लेकिन रोजगार दिलाने में यह सरकार असफल साबित हुई. राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों से आधा से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. कर्मियों की कमी के वजह से कई विभाग अव्यवस्थित हो गया है. शिक्षक, डॉक्टर समेत कई पद ऐसे हैं जो रिक्त पड़े हुए हैं. बिजली वितरण की स्थिति भी काफी खराब है. एक ओर दो सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर हेमंत सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रही है, वहीं दूसरी ओर नियमित रूप से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रहा है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं झारखंड में चल रही है, जो राज्य सरकार के खराब सिस्टम के वजह से धरातल पर उतर नहीं पा रही है. जनवितरण प्रणाली के तहत अंतिम पंक्ति के लोगों को यानि सबसे गरीब व्यक्ति को अनाज मिलना है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू रहने के बाद भी खुलेआम यह सरकार उसका उल्लंघन करते हुए अनाज की कालाबाजारी करा रही है. गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है. जनसेवकों को एसएफसी गोदाम का प्रबंधक बना दिया गया है. ऐसे में विभाग में लूट-खसोट मची हुई है. श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत राज्य को अरबों रुपये दे चुकी है. लेकिन गांवों में यह योजना भी लूट-खसोट की भेंट चढ़ गयी है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ दिखावा :
श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम फिर आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम को तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है. इसके पूर्व भी दो बार यह कार्यक्रम राज्यभर में चलाया गया. लेकिन आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर यह कार्यक्रम सफल होता तो कार्यक्रम में आने वाले आवेदनों की संख्या घटती जाती. यह स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है. आम लोगों की समस्या ज्यों की त्यों पड़ी रह जा रही है. आवेदनों को प्राप्त करने के बाद उसके समाधान करने के बजाय उसे फेंक दिया जा रहा है. यही कारण है कि इस बार भी आवेदनों की संख्या काफी ज्यादा है.वंदे भारत एक्सप्रेस को चंद्रप्रकाश आज दिखायेंगे हरी झंडी : गिरिडीह.
वंदे भारत एक्सप्रेस गिरिडीह जिले में अब पारसनाथ रेलवे स्टेशन में भी रुकेगी. इस स्टेशन में दो मिनट का ठहराव होगा. बता दें कि रांची से खुलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी तक जाती है. अब तक यह ट्रेन बोकारो से खुलकर सीधे कोडरमा में रुकती थी. लेकिन अब इन दोनों स्टेशनों के बीच पारसनाथ में भी रुकेगी. यह ट्रेन सुबह 7.55 में पारसनाथ पहुंचेगी और 7.57 में खुल जायेगी. रांची से यह ट्रेन सुबह 5.10 बजे खुलती है जो वाराणसी रेलवे स्टेशन 13 बजे पहुंचती है. इस ट्रेन को सोमवार को प्रात: 7.57 पर हरी झंडी दिखाकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रवाना करेंगे. यात्रियों के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसी चेयर कार ट्रेन की सीधी सुविधा वाराणसी तक अब तक नहीं थी. इस ट्रेन के पारसनाथ में ठहराव से गिरिडीह जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है