धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में रविवार को भाजपा की सभा हुई. सभा के बाद प्रमंडल प्रभारी सह पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय व भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूरे धनवार विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए परिवर्तन रथ यात्रा रवाना की गयी. धनवार मुख्य मार्ग में रोड शो भी किया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर विरोध जताया गया. पूर्व सांसद श्री राय ने कहा कि यहां की निकम्मी राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर दलदल में धकेलने का काम किया है. अपराधी व अधिकारी सभी बेलगाम हो गए हैं. वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार का गुणगान भी किया. भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जनता से किये गए अपने वादे से मुकर गयी है. अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की बात कही गई थी. सभी घोषणाएं फेल हैं. उन्होंने राज्य सरकार को हटाने का संकल्प लेने पर जोर दिया. कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया उसे पूरा किया है. रोड शो में भाजपा नेता उदय सिंह,कृष्णदेव रजक, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार साव,राजू पांडेय, अशोक राय,कृष्णा वर्मा,श्रीकांत राय,अजित कुमार,विकेंद्र साहा, पंकज सिंह,सन्तोष साव,मंटु पंकज,मदन राय,राजेंद्र यादव,महेंद्र यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है