हर मोर्चे पर विफल है हेमंत सरकार : सुरेश साव

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने रविवार को गिरिडीह विधानसभा पूर्वी मंडल के अंतर्गत कोणमरवा, फुलची, चतरो, मोहनपुर तथा मध्य मंडल के लोधी सरहच्चा में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:21 PM

गिरिडीह.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने रविवार को गिरिडीह विधानसभा पूर्वी मंडल के अंतर्गत कोणमरवा, फुलची, चतरो, मोहनपुर तथा मध्य मंडल के लोधी सरहच्चा में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के बीच छाता व पुरुषों के बीच टी-शर्ट का वितरण किया. ग्रामीणों ने क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया. श्री साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही हेमंत सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत कराया. कहा कि हेमंत सरकार संवेदनहीन है. राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. चोरी, डकैती, हत्या, दुष्कर्म आम हो गया है. सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है. राज्य में अपराध का तेजी से ग्राफ बढ़ रहा है. कहा कि यहां के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सिर्फ विकास का दावा करते हैं. धरातल पर विकास का कोई काम नहीं दिख रहा है. गिरिडीह में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ. गिरिडीह मेन रोड की स्थिति जर्जर है. लेकिन इस पर विधायक का कोई ध्यान नहीं है. सदर अस्पताल की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में भी कोई काम नहीं हुआ. थाना हो या ब्लॉक हर जगह पैसा का चढ़ाने पर ही काम होता है. जनता इससे काफी त्रस्त है. मौके पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री प्रदीप राय, विजय दास, तुलसी तुरी, खोखन राय, बसंत राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version