12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : हेमंत सरकार ने विकास कार्यों के साथ महिलाओं का सम्मान किया : कल्पना

Giridih News :बेंगाबाद चौक में शनिवार की रात कल्पना सोरेन ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा कि उप चुनाव में जिस तरह से सभी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव जीते हैं, इस बार और अधिक मतों से चुनाव जीतें.

कल्पना सोरेन ने किया कार्यालय का उद्घाटन

बेंगाबाद चौक में शनिवार की रात कल्पना सोरेन ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा कि उप चुनाव में जिस तरह से सभी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव जीते हैं, इस बार और अधिक मतों से चुनाव जीतें. इसके लिए जोर शोर से मेहनत करनी है. कहा विकास कार्य को जिस तेजी के साथ धरातल पर उतारा गया है उसे लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जायें. क्षेत्र में जर्जर सड़कों को बेहतर बनाने, उच्च शिक्षा की व्यवस्था, पुल पुलिया बनाने, महिलाओं को सम्मान देने का काम झामुमो सरकार ने किया है. इसकी जानकारी भी जनता दें. कहा कि राज्य का विकास तेजी से हो रहा है. इसे बनाये रखने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है. कहा कि सभी के सहयोग से गांडेय विधानसभा चुनाव में बंफर जीत हासिल होगी. कार्यकर्ताओं से सभी मतदाताओं से मिलने की बात कही. कहा कि हेमंत सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास के लिए योजना लायी. मौके पर राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, विजय सिंह, सुशील कुमार सरकार, मुखिया सुधीर रजवार, सदीक अंसारी, बासुदेव महतो, बारिक अंसारी, मो शमीम, सुनील कुमार पंडित, अशोक साव, नरसिंह नारायण देव, मो शहनवाज, जाकिर हुसैन, पंकज मंडल, फखरुद्दीन, कयामुल, कल्लू मियां सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें