हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र लोगों में शुमार हैं पहली बार कैबिनेट में जगह पाने वाले सुदिव्य कुमार सोनू, जानें सियासी सफर
Hemant Soren Cabinet: झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पहली बार हेमंत कैबिनेट में अपनी जगह बनायी है. उन्हें साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत मिली. ऐसे में आज हम आपको उनके सियासी सफर के बारे में बताएंगे.
रांची : झामुमो कोटे से जिन 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है उनमें से एक नाम गिरिडीह से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का भी है. उन्होंने लगातार दो बार गिरिडीह विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है और पहली बार हेमंत सोरेन के मंत्रीमंडल में अपनी जगह बनायी है. विधानसभा में वे मुखर होकर अपनी पार्टी का पक्ष रखते हैं और हेमंत सोरेन के सबसे विश्वासपात्र लोगों में शुमार हैं. ऐसे में आज हम उनके सियासी सफर के बारे में बताएंगे.
साल 2009 से ही लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव
सुदिव्य कुमार सोनू साल 2019 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शहबादी को 15 हजार से अधिक वोटों से हराया था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें निर्भय कुमार शहबादी से ही 9 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2009 में पहली बार लड़े विधानसभा चुनाव
सुदिव्य कुमार सोनू के सियासी सफर की बात करें तो साल 2009 के विधानसभा चुनाव में वे पहली बार झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़े और छठे स्थान पर रहे. इस चुनाव में उन्हें मात्र 8,272 वोट मिले. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और वे दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रचंड मोदी लहर में भले ही उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन तीन बार के विधायक निर्भय कुमार शहबादी को उन्होंने कड़ी टक्कर दी.
लगातार बढ़ा है ग्राफ
सुदिव्य कुमार सोनू के सियासी सफर की बात करें तो साल 2009 के विधानसभा चुनाव में वे झामुमो के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और छठे स्थान पर रहे. इस चुनाव में उन्हें मात्र 8,272 वोट मिले. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और वे दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रचंड मोदी लहर में भले ही उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन तीन बार के विधायक निर्भय कुमार शहबादी को उन्होंने कड़ी टक्कर दी.
2019 में पहली बार मिली जीत
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में सुदिव्य कुमार सोनू ने बीजेपी के निर्भय कुमार शहबादी को 15 हजार से अधिक मतों से हराकर साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मिली हार बदला ले लिया. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने पुराने प्रतिद्वंदी (निर्भय कुमार शहबादी) से कड़ी टक्कर मिली लेकिन अंत में उन्हें 3,838 वोटों से जीत मिली. सुदिव्य कुमार सोनू ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 1986 में डीएस कॉलेज पूर्णिया से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की.