24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन बोले, गिरिडीह में चार लाख को मिल रहा मंईयां सम्मान का लाभ

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गिरिडीह की 4 लाख महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. जनहित में सरकार कई निर्णय ले रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

Hemant Soren Gift: गिरिडीह: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गिरिडीह जिले में चार लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब 18 से 20 वर्ष की बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. अपनी बेटियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 लाख तक का ऋण लेकर उच्च शिक्षा दिलाएं. आपकी सरकार झारखंड के मूलवासियों और आदिवासियों की सरकार है. सरकार बनने के बाद कई चुनौतियों से लड़ने के बाद हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं. पहले बिचौलियों के माध्यम से पेंशन शुरू होती थी, लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि सभी को पेंशन दी जाएगी. वे सोमवार को ताराटांड़ में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

बेटियों को पढ़ाइए, सरकार करेगी मदद

सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह और धनबाद जिले को 465.14 करोड़ रुपए की सौगात दी. 310 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं दोनों जिलों के 13.06 लाख लाभुकों के बीच लगभग 639.16 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गयीं. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था कर दी गयी है कि अब गांव-पंचायत में जाकर आवेदन लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बिजली बिल माफ हो रहा है. केसीसी ऋण माफ हो रहा है. ये सब हमारी सरकार की देन है. आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और सहायक पुलिस समेत अन्य के लिए बेहतर किया जा रहा है. दो-चार महीने बाद चुनाव की घंटी बजने वाली है, जिसे लेकर कुछ बाहरी गिद्ध आ रहे हैं. कोई ओडिशा तो कोई छत्तीसगढ़ से आ रहे हैं. वे जाति और धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित करेंगे. उनसे बचने की आवश्यकता है. सरकार राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की योजना बना रही है. छात्रावास में फ्री भोजन की व्यवस्था की जाएगी. बेटियों को पढ़ाइए. सरकार हर संभव मदद करेगी.

मंत्री ने गिनायीं सरकार की उपलब्धियां

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि चार वर्षों से सरकार आपके द्वार का आयोजन किया जा रहा है. सीएम की पहल पर पदाधिकारी जिले से प्रखंड और प्रखंड से पंचायत पहुंच कर गरीबों को लाभ दे रहे हैं. सरकार हर वर्ग, जाति और समाज के विकास को लेकर गंभीर है. 1.75 लाख मजदूरों को कोरोना काल में दूसरे राज्यों से वापस झारखंड लाया गया. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज तक 15 लाख नहीं दिया और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाती है.

इरफान अंसारी ने भाजपा पर कसा तंज

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में सभी वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. माता, बहन, छात्र-छात्राओं समेत सभी को लाभान्वित किया जा रहा है. गरीबों को अबुआ आवास दिया जा रहा है. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बॉरो खिलाड़ी के भरोसे सत्ता पर काबिज होना चाहती है. दूसरे प्रदेश से मुख्यमंत्री को बुलाया जा रहा है. भाजपा में बॉरो प्लेयर की भरमार हो गयी है.

सभी को योजनाओं का लाभ दे रही सरकार

मंत्री बेबी देवी ने कहा कि सरकार लगातार कार्य कर रही है. जो छुटे हुए हैं उन्हें भी लाभ दिलाया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दें और लाभ लें. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को समाहित कर जन कल्याणकारी अनगिनत योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं.

जनहित में कई कार्य कर रही सरकार

विधायक मथुरा महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्तमान में चौथी बार कार्यक्रम हो रहा है, जो ऐतिहासिक है. केंद्र सरकार ने पीएम आवास देने में विलंब की तो झरखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना लायी. दो सौ यूनिट बिजली फ्री कर दिया. झारखंड आन्दोलनकारियो को भी मान-सम्मान देने का काम किया जा रहा है.

हेमंत सोरेन को जेल में रखा गया, लेकिन जीत सत्य की हुई

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने जोहार से अभिवादन की शुरुआत की. संताली से भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने भारी संख्या में पहुंचे लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों की सौगात दी गयी है, जिसके लिए ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में उम्र सीमा 21 से 50 को घटाकर अब 18 कर दिया गया है. हेमंत सोरेन को पांच महीने जेल में रखा गया, लेकिन अंत में सत्य की जीत हुई है.

50 लाख से अधिक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में 50 लाख से अधिक महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह योजना लगातार चलनेवाली योजना है. राज्य की आधी आबादी को हर क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. राज्य के विकास में यहां की महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. हमारी सरकार हर हाल में यह सुनिश्चित करने पर जोर लगा रही है कि राज्य की महिलाएं हर एक क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर राज्य सरकार के साथ चलते हुए झारखंड को नई दिशा देने में सहायक बनें.

Also Read: Kalpana Soren Gift: कल्पना सोरेन ने गांडेय को तीन सड़कों की दी सौगात, सात करोड़ से बदलेगी सूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें