Kalpana Soren Nomination: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव के लिए भरा परचा, ये लोग हुए शामिल

Kalpana Soren Nomination: हेमंत सोरेन की पत्नी झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन में कई नेता पहुंचे.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 1:35 PM

Kalpana Soren Nomination|गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपुचनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. वह इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की संयुक्त उम्मीदवार हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-29-at-1.01.40-PM.mp4

Kalpana Soren Nomination में शामिल हुए सीएम चंपाई सोरेन

कल्पना सोरेन के नामांकन में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद शामिल हुए. उनके अलावा झामुमो के नेता और शिबू सोरेन के छोटे पुत्र बसंत सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस के नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम एवं बन्ना गुप्ता भी हेमंत सोरेन की पत्नी के नामांकन में शामिल हुए.

Also Read : VIDEO: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले किसके छुए पैर?

डॉ सरफराज अहमद के पैर छूकर कल्पना ने लिए आशीर्वाद

कल्पना सोरेन ने गिरिडीह समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले कल्पना सोरेन ने झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिए. डॉ सरफराज अहमद गांडेय के पूर्व विधायक भी हैं. 1 जनवरी 2024 को सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.

कल्पना सोरेन के नामांकन में ये लोग भी हुए शामिल

कल्पना सोरेन के नामांकन में सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस के 2 मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम के अलावा झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई नेता शामिल हुए. बता दें कि इसके पहले कई गाड़ियों का काफिला गिरिडीह समाहरणालय पहुंचा. तीन गाड़ियों को अंदर आने दिया गया. बाकी गाड़ियों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया.

कारों के काफिले के साथ गिरिडीह समाहरणालय पहुंचीं कल्पना

तीन गाड़ियों में गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ रहीं कल्पना सोरेन के अलावा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व अन्य सवार थे. कार से उतरने के बाद कल्पना सोरेन ने पहले से वहां मौजूद राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिए. बता दें कि कल्पना ने एक दिन पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का आशीर्वाद लिया था.

Also Read : VIDEO: कल्पना सोरेन की उड़ान, पति की जगह राजनीति में आईं झारखंड की महिलाओं ने छोड़ी अपनी छाप

Also Read : ‘हेमंत सोरेन को षडयंत्र कर भेजा जेल, पूरी ताकत से लड़ना है गांडेय उपचुनाव’ JMM कार्यकर्ताओं से गिरिडीह में बोलीं कल्पना सोरेन

Next Article

Exit mobile version