झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार (20 मार्च) को गिरिडीह पहुंचीं. गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में झामुमो नेता कल्पना सोरेन का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
गांडेय के बेंगाबाद पहुंचीं कल्पना सोरेन
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गिरिडीह पहुंचीं हैं. गिरिडीह पहुंचने के बाद कल्पना सोरेन सीधे गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद पहुंचीं. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
सालखन सोरेन की पत्नी से मिलने पहुंचीं कल्पना सोरेन
बेंगाबाद पहुंचने के बाद कल्पना सोरेन सीधे गांडेय के पूर्व विधायक स्व सालखन सोरेन की पत्नी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं. उनसे मुलाकात की और काफी देर तक दोनों ने बातचीत की.
गांडेय विधानसभा के झरगट्टा पहुंचीं हेमंत सोरेन की पत्नी
दिवंगत सालखन सोरेन की पत्नी से मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के झरगट्टा गईं. यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. कल्पना सोरेन के साथ चंपाई सोरेन कैबिनेट में मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद समेत कई झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हैं.
कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगीं, गांडेय उपचुनाव पर होगी चर्चा
झरगट्टा में कल्पना सोरेन झामुमो के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी. गांडेय उपचुनाव पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगी. गांडेय विधानसभा सीट पर लोकसभा 2024 के साथ ही उपचुनाव होने जा रहा है. डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी थी.
5वें चरण में 20 मई को गांडेय विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग
गांडेय विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में वोटिंग होगी. 20 मई को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चर्चा है कि कल्पना सोरेन गांडेय के विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.