‘दिल्ली की साजिशों के खिलाफ करुंगी संघर्ष, झारखंड को झुकने नहीं दूंगी’ गिरिडीह में JMM कार्यकर्ताओं से बोलीं कल्पना सोरेन

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के बेंगाबाद में झामुमो कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की साजिशों के खिलाफ संघर्ष करेंगी और झारखंड को झुकने नहीं देंगी.

By Guru Swarup Mishra | March 21, 2024 7:40 PM

बेंगाबाद/गिरिडीह: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड का तेजी से विकास हो रहा है. दिल्ली की सत्ता में बैठे लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं. साजिश के तहत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया, ताकि राज्य का विकास अवरुद्ध हो जाए, लेकिन इन साजिशों के खिलाफ संघर्ष करते हुए राज्य को आगे ले जायेंगी. वह किसी भी सूरत में झारखंड को झुकने नहीं देंगी. कल्पना सोरेन गुरुवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के धुमाडीह मैदान में झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

आंसू को संभालकर रखें
कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं से मिल रहे सम्मान से पता चलता है कि वे हेमंत सोरेन से कितना लगाव रखते हैं. उनके जेल जाने से परिवार के सदस्यों के साथ हर कार्यकर्ता दुखी है. उनकी आंखों में आंसू है. लेकिन आंसू बहाने का नहीं, उसे संभाल कर ताकत बनाने की जरूरत है. बड़ी मुसीबतों के बाद राज्य को बनाया, अब इसे संवारने की जिम्मेदारी भी हमारी है.

हर घर से बहन-बेटियों को आना होगा आगे
कल्पना सोरेन ने कहा कि हर घर से बहन-बेटियों को आगे आना होगा. केंद्र सरकार राज्य को हर मामले में तिरस्कृत कर रही है, क्योंकि यहां उनकी सरकार नहीं है. आगामी चुनाव में कड़ाई से जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि धुमाडीह का ऐतिहासिक मैदान झामुमो संगठन के लिए कर्मभूमि रही है. यहां से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व विधायक स्व. सालखन सोरेन ने संगठन को मजबूत करने की शुरुआत की थी. कहा कि इस मैदान से शपथ लें कि वोट के माध्यम से विपक्ष की साजिशों को नाकाम करेंगे.

जनता मजबूती से चुनाव में ऐसी ताकतों को सबक सिखायेगी
राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की जनता के लिए अनगिनत कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा. इस कड़ी में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में भी कई योजनाएं उतरीं. जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह सिर्फ चार साल के हेमंत काल में हुआ. विपक्ष को यह रास नहीं आया और साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया. जनता मजबूती से चुनाव में ऐसी ताकतों को सबक सिखायेगी.

कल्पना सोरेन का हुआ भव्य स्वागत
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने का समय आ गया है. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने कल्पना सोरेन का भव्य स्वागत किया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सोमरा बास्के अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. कल्पना सोरेन ने उन्हें पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया. संचालन प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू ने किया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महालाल सोरेन, बबली मरांडी, बैजू दास, जाकिर हुसैन, मो सिराज, मो भूटारी, सुरेंद्र सोरेन, बिंदुलाल मरांडी, मो अयूब, थॉमस बास्के, शिबू मुर्मू, मंजू मरांडी, भैरव वर्मा, मो फखरुद्दीन, मो एनामुल सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

धनयडीह में कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दों पर की चर्चा
गिरिडीह प्रखंड के धनयडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान अपने संबोधन में श्रीमती सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने रोजगार, छात्र, युवा, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग के लिए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा. कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई अनवरत जारी रहेगी. उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं का भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया. मौके पर राज्यसभा सदस्य डाॅ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन सहित प्रखंड पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व सचिव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी एवं संचालन लेखो मंडल ने किया.

Next Article

Exit mobile version