15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :हेमंत की सरकार बनते ही राज्य में सर चढ़कर बोलने लगा भ्रष्टाचार : बाबूलाल

Giridih News :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को तिसरी के नारोटांड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में फिर दुर्भाग्य से हेमंत सोरेन की सरकार बन गयी है. हेमंत की सरकार बनते ही पूरे राज्य में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोलने लगा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने तिसरी के नारोटांड़ में रखी सड़क की आधारशिला

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को तिसरी के नारोटांड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में फिर दुर्भाग्य से हेमंत सोरेन की सरकार बन गयी है. हेमंत की सरकार बनते ही पूरे राज्य में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोलने लगा है. हत्या, लूट, डकैती, घूसखोरी व गुंडागर्दी जैसी घटनाओं में इजाफा हो गया है.

अभी तक शुरू नहीं हुआ विकास का काम

कहा कि इस सरकार के बनने के बाद अभी तक विकास कार्य शुरू भी नहीं हुआ है. इस दौरान बाबूलाल ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत आरईओ विभाग से नारोटांड़ से चरकी, बलबली गांव होते हुए बरमसिया तक साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद उन्होंने नारोटांड़ में एक सभा में उक्त बातें कहीं. कहा कि पहले नारोटांड़ सहित सेवाटांड़, थानसिंहडीह आदि सुदूरवर्ती गांव के लोग टापू की जिंदगी व्यतीत करते थे. उस समय इन गांवों में उग्रवादियों की फसल लहलहाती थी. उनके मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक बनने के बाद तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में भी सड़क, पुल, पुलिया आदि विकास कार्यों की लंबी लकीर खींचने का काम किया गया. अति पिछड़े गांवों को भी प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का काम किया गया लेकिन कुछ गांवों में सड़क नहीं बन पाई थी. इसका उन्हें भारी मलाल था. क्षेत्र के लोग किस तरह से परेशानी झेल रहे थे, इसका उन्हें एहसास था.उन्होंने वंचित गांवों में सड़क बनवाने के लिए कई बार सरकार को लिखा लेकिन हेमंत सरकार इन गांवों में सड़क नहीं बनवाना चाहती थी. ऐसे में उन्होंने स्वयं सरकार से लड़कर तिसरी, गावां और धनवार में कई सड़कों को पास करवाकर टेंडर करवाने का काम किया. अब ग्रामीणों का दुख तो दूर होगा ही साथ ही इन गांवों में भी अब गाड़ियां सरपट दौड़ेंगी. मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरकी, बलबली आदि गांव के लोगों से किए गए वायदों को उन्होंने पूरा किया है.

आज करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास

क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी शनिवार को गावां प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वे पिहरा समेत अन्य पंचायतों में सड़कों का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दी. कहा कि इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें