हाथियों के झुंड ने पीरटांड़ में एक बार फिर उत्पात मचाया है. मंगलवार की देर रात चार हाथी पहाड़ी के नीचे स्थित खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. इस दौरान हाथियों ने बरमसिया निवासी बरसा सोरेन, रूपलाल बास्के के खेत में लगी बाजरा की फसल को भी रौंद दिया. वहीं, बिसुलाल सोरेन के खेत में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीण तालो सोरेन ने बताया कि मंगलवार की देर रात हाथियों ने गांव से दूर खेतों में फसलों को बर्बाद किया. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीण धान काटने में लगे हुए हैं. शाम होने से पहले ही धान काटने का विचार ग्रामीण कर रहे हैं. इस संबंध में वनपाल आशीष मिश्रा ने बताया कि हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल हाथी वहीं के पहाड़ी में हैं. लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है. वन विभाग भी नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है