Giridih News: सरिया में गजराज के झुंड ने दी दस्तक, फसलों को पहुंचा नुकसान

Giridih News: सरिया थानांतर्गत डुमरियाटांड़ तथा केश्वरी जंगल में 23 हाथियों का समूह बीते शनिवार की रात को प्रवेश कर गया. इस दौरान डुमरियाटांड़ के किसानों के खेत में रखी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथियों का समूह केश्ववारी (बरवाडीह) पहुंचा, जहां मो खुर्शीद सादिक, अब्दुल रजाक व अब्दुल कयूम के एक एकड़ खेत में लगी आलू की फसलों को पूरी तरह रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:47 AM

15-20 हजार का पहुंचा नुकसान : भुक्तभोगी मो सादिक ने बताया कि आलू की फसल से उसे अच्छी आमदनी का भरोसा था, परंतु हाथियों के झुंड ने लगभग 15 से 20 हजार का नुकसान पहुंचाया है. प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी सोमनाथ मोदक ने बताया कि हाथियों के झुंड को दो दिन पूर्व कोडरमा जिला में पहुंचा दिया गया था, परंतु 23 हाथियों का झुंड पुनः सरिया के जंगल में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने ग्रामीणों सहित क्षेत्र के आम लोगों से हाथियों से दूर रहने व उनसे छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है. गांव में हाथियों के घुसने पर इसकी सूचना वन विभाग को देने को कहा है. बताया कि वर्तमान में 23 हाथी परसिया के जंगल में विचर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version