12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के बगोदर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल

झारखंड में एक बड़ी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. उसे रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना गिरिडीह जिले के बगोदर में हुई.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना बगोदर-सरिया रोड़ स्थित जमुनिया मोड़ के समीप हुई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

गिरिडीह जिले में जमुनिया मोड़ के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बगोदर से राज धनवार की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार जमुनिया मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार खेत में जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ वहां जुट गयी. घटना की सूचना बगोदर थाना की पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर बगोदर के थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

घायलों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया

स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरे घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक राजधनवार का बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप- कार सवारों ने पी रखी थी शराब

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सवार लोगों ने शराब पी रखी थी. चालक नशे में था. इस कार ने सबसे पहले बीएड कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार को ठोकर मारी, जिससे कार खेत में चली गई. हालांकि, सड़क किनारे खड़ी कार में कोई सवार नहीं था.

कार दुर्घटना में मरने वाला व्यक्ति गिरिडीह के पचंबा का रहने वाला

चालक कार को तेजी से भगा रहा था. इसी दौरान जमुनिया मोड़ के पास एक पेड़ में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. बगोदर पुलिस मृतकों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कार के नंबर से पता चला है कि कार राजधवार के किसी व्यक्ति की है. वहीं, मृतक के बारे में पता चल रहा है कि वह गिरिडीह जिले के पचंबा का रहने वाला है.

Also Read : गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर समेत पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट

Also Read : गिरिडीह में चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें