घर पर गिरा हाइटेंशन तार, मची अफरा-तफरी

देवरी प्रखंड की परसाटांड़ पंचायत के सिरनाटांड़ गांव में रविवार की शाम में भुवनेश्वर यादव के घर के पर 11 हजार का तार गिर गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 1:40 AM

देवरी. देवरी प्रखंड की परसाटांड़ पंचायत के सिरनाटांड़ गांव में रविवार की शाम में भुवनेश्वर यादव के घर के पर 11 हजार का तार गिर गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. राहत की बात यह रही कि घटना में जाल-माल की क्षति नहीं हुई. घटना से भुनेश्वर के परिवार दहशत में हैं. परिवार के सदस्यों ने घर के ऊपर से गये हाइटेंशन तार को हटाने की मांग विद्युत विभाग से की है. भुवनेश्वर ने बताया कि छह माह पूर्व में भी ऐसी घटना घटी थी. उस समय भी उसने घर के ऊपर से तार हटाने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई पहल नहीं की. रविवार को दुबारा तार टूटकर घर पर गिर गया. तार गिरने से जमीन में जमा कचरा में आग आग लग गयी. इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि घर पर 11 हजार का तार गिरने की जानकारी मिली है. यह बात सामने आयी है कि तार लगाने के बाद घर बनवाया गया. आवेदन के साथ तार व पोल हटाने का डिपार्टमेंटल चार्ज जमा करने के बाद इसे हटाया जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version