Loading election data...

घर के ऊपर से बिना गार्ड वायर के गुजरा है हाइटेंशन तार, ग्रामीणों में दहशत

बेंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेंशन तार घरों के ऊपर से गुजरा है. कई घर खपरैल है तो कुछ ढलाई वाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:09 PM

बेंगाबाद. बेंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेंशन तार घरों के ऊपर से गुजरा है. कई घर खपरैल है तो कुछ ढलाई वाले हैं. गर्मी के इस मौसम में अनियमित बिजली की आपूर्ति से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों के बाहर और छतों पर रात बिताते हैं. घरों के ऊपर से गुजरे तार के नीचे गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. हाल के दिनों में हाइटेंशन तार टूटकर गिरने की घटना बढ़ी है. किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वैसे घरों के लोग आंधी में काफी दहशत में रहते हैं, जिनके घरों के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा हैय

कई बार बाल-बाल बचे हैं ग्रामीण

हाल ही में मानजोरी पंचायत के हाड़ोडीह गांव में हाइटेंशन की तार एक व्यक्ति के घर के बगल में गिर गई. गनीमत थी कि लाइन कटी हुई थी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभाग को दी. जानकारी पर ह विभागीय कर्मी जब वहां पहुंचे तो ग्रामीण गार्ड वायर की मांग करते हुए लाइन को जोड़ने का विरोध किया. विभागीय अधिकारियों के वहां पहुंचने पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया तब जाकर लाइन चालू हुई. लेकिन, दो माह गुजर जाने के बाद भी गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. इसी तरह गमतरिया गांव में भी हाइटेंशन की तार घरों के ऊपर से गुजरा है. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दिये जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई है. बेंगाबाद बाजार में भी ग्यारह हजार वोल्ट की तार टूटकर गिर चुका है, जिससे कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को नुकसान हुआ. एक मवेशी की मौत भी हो गयी थी. इसके बाद भी बाजार में गार्ड वायर नहीं लगाया गया. छोटकी खरगडीहा में एक ही पोल में हाइटेंशन व घरेलू बिजली तार है, लेकिन वहां भी गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. बुधवार को घुठिया गांव में भी ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गयी, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई. इसी तरह कई अन्य गांवों में भी गार्ड वायर नहीं लगाया लगा है.

वर्षों पूर्व लगाया गया है तार

बताया जाता है कि कई वर्ष पूर्व गांवों से होकर हाइटेंशन की तार ले जाया गया है. लेकिन, अब घरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. ऐसे में बिजली विभाग को आवश्यक पहल करने की जरूरत है. ग्रामीणों ने विभाग से संभावना वाले स्थानों पर पोल के रास्ते को बदलने व बगैर संभावना वाले स्थानों पर गार्ड वायर लगाने की मांग की है, ताकि बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके.

क्या कहते हैं अधिकारी

बिजली विभाग के कनीय अभियंता रामसुंदर राम का कहना है कि पोल के रास्ते को बदलना फिलहाल संभव नहीं है. गार्ड वायर लगाने के लिए भी सर्वे की जरूरत है. सर्वे रिपोर्ट विभाग को भेजने के बाद ही कुछ उपाय किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version