सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार से पांच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट महाकुंभ का आगाज होगा. यह विद्यालय के लिए दूसरा सबसे बड़ा मौका है कि यह सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतिस्पर्धा की मेजबानी कर रहा है. गत वर्ष उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड की कुल दस टीमों से 300 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में व्यवस्थित हॉकी ग्राउंड को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. 15 सितंबर से शुरू हो रहे ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता का समापन 19 सितम्बर को होगा. प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के गर्ल्स व बॉयज की कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 200 से भी ज्यादा प्रतिभागी, अंपायर और प्रशिक्षक शामिल हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में डीपीएस पटना, आर्मी कानपूर, जमुनाराम कॉलेज बलिआ, सनबीम स्कूल बलिआ, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज आदि प्रमुख हैं. डीएवी गांधीनगर के स्पोर्ट्स प्रशिक्षक गोविन्द झा को सीबीएसई द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है जो सारे लीग मैचेस का निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने दी. उन्होंने बताया कि प्राचार्य ममता शर्मा व टीम के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये गये हैं. कहा कि महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों की बेहतर सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय परिसर के गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है