17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: मधुबन में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनायी जायेगी होली

Giridih News: होली के अवसर पर सम्मेद शिखर जी मधुबन में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर होली मनायी जायेगी. होली महोत्सव पर भजन कीर्तन और भक्ति भावना से मधुबन का माहौल गुलजार होगा. मधुबन स्थित जैन श्वेतांबर सोसाइटी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तैयारी की जा रही है.

पूनम की रात में विशेष भक्ति भावना व बोली लगाकर भोमिया बाबा की आरती की जाएगी. बताया जाता है कि सम्मेद शिखर जी मधुबन में भव्य तरीके से आध्यात्मिक होली मनायी जाती है. होली को लेकर मधुबन के विभिन्न संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. जैन श्वेतांबर सोसाइटी स्थित भोमिया बाबा के दरबार में दर्शन वंदन कर श्रद्धालुओं की भीड़ होली मनाती है. होली पर जैन श्वेतांबर सोसाइटी स्थित 465 वर्ष पुराने भोमिया बाबा की विशेष पूजा अर्चना व भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. भोमिया बाबा मंदिर में भारी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं का जुटान होता है. यहां चार दिनों तक लगातार भक्ति भावना का दौर चलता रहेगा. अलग अलग तरीके से सोने चांदी के बर्क से भोमिया बाबा की आंगी सजाई गई है. भजन संध्या व आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. बोली लगाकर भोमिया बाबा की आरती की जाएगी. जैन श्वेतांबर सोसाइटी स्थित भोमिया बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर आध्यात्मिक होली मनाने को लेकर महीनों पूर्व मधुबन के विभिन्न धर्मशालाओं में कमरे आरक्षित हो जाते हैं. जैन श्वेतांबर सोसाइटी को भव्य तरीके से सजाया गया है. कोलकाता सहित अन्य प्रदेशों से सजावट के लिए लोग मधुबन स्थित श्वेतांबर संस्था पहुंचे हुए हैं.जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह जी रामपुरिया ने कहा कि होली के अवसर पर भोमिया बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. जैन श्वेतांबर सोसाइटी द्वारा इसकी भव्य तैयारी की गई है. तैयारी को लेकर जैन श्वेतांबर सोसाइटी के महाप्रबंधक दीपक बेगानी, अंकित चोरड़िया, संजीव पांडेय, शैलेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, उज्जवल रत्न, राजकुमार श्वेतांक आदि जोर शोर से लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel