25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवित्र सावन मास आज से, पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ेगी भीड़

सावन का पवित्र मास सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले ही दिन सोमवारी होने के कारण शिवालयों में व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. मंदिरों को सजाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की गयी है.

सावन का पवित्र मास सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले ही दिन सोमवारी होने के कारण शिवालयों में व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. मंदिरों को सजाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की गयी है. इधर, शिवभक्तों ने पूजा के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रखी है. महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सावन की पहली सोमवारी में देवघर में जलाभिषेक करने के लिए गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र की कई महिला श्रद्धालु सुल्तानगंज रवाना हो गये हैं. इधर, गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किमी की दूरी पर अवस्थित दुखहरण नाथ मंदिर में सावन मास में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु सोमवारी में पूजा अर्चना करने के लिए यहां पहुंचते हैं. अलसुबह से दुखहरणनाथ मंदिर में भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतार लग जाती है. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो जाता है. सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां पर शृंगारी पूजा की जाती है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां पर भक्तों की मुराद पूरी होती है और बाबा लोगों के दुख हरते हैं. इधर शहरी क्षेत्र के विश्वनाथ, कुटिया, अरगाघाट, साईं व महावीर मंदिर, बनियाडीह स्थित शिव मंदिर, भूतनाथ मंदिर, रामजानकी मंदिर, पुरातन शिवालय, पुराना जेल परिसर स्थित शिव मंदिर, पचंबा शिव मंदिर, पपरवाटांड़ शिव मंदिर, बराकर नदी तट के किनारे शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें