गिरिडीह स्थित होमगार्ड कैंप के बाहर होमगार्ड्स की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान 400 जवानों को समय से पूर्व सेवामुक्त करने के विरोध को लेकर रणनीति तय की गयी. चेतावनी दी गयी कि 15 जनवरी तक सेवा मुक्ति का आदेश रद्द नहीं हुआ तो होमगार्ड्स कैंप के बाहर बेमियादी भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे.
लगाये गये संगीन आरोप
मौके पर डीजी सह महासमादेष्टा रांची, डीसी गिरिडीह, एसपी गिरिडीह एवं थाना प्रभारी पचंबा को लिखित आवेदन दिये जाने का निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 20 नवंबर 1984 को गृह रक्षकों की बहाली की गयी थी और इन सभी की सेवानिवृति 60 वर्ष की उम्र में होनी है, पर समय से पूर्व ही 400 होम गार्ड्स को सेवामुक्त किया जा रहा है. इस फैसले से सभी आक्रोशित हैं. उन्होंने होमगार्ड इंस्पेक्टर पर भी आरोप लगाया. अन्य लोगों पर भी अवैध उगाही करने, फर्जी बहाली के नाम पर पैसे गबन करने जैसे कई संगीन आरोप लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है