Giridih News: झारखंडधाम में गृहमंत्री अमित शाह की परिवर्तन सभा आज, तैयारियां पूरी

Giridih News: शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इसे लेकर झारखंडी मैदान में मंच बनाया गया है. इसमें दो तोरण द्वार बनाये गये हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर झारखंडधाम तक बैरिकेडिंग व पार्किंग बनायी गयी हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ विमल कुमार की देखरेख में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:30 PM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 सितंबर को झारखंडधाम आ रहे हैं. वे यहां पर परिवर्तन सभा को संबोधित करने के साथ ही परिवर्तन यात्रा का शंखनाद करेंगे. श्री शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इसे लेकर झारखंडी मैदान में मंच बनाया गया है. इसमें दो तोरण द्वार बनाये गये हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर झारखंडधाम तक बैरिकेडिंग व पार्किंग बनायी गयी हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ विमल कुमार की देखरेख में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. जानकारी के मुताबिक, श्री शाह दोपहर में झारखंडधाम आयेंगे. वे पहले झारखंडधाम मंदिर जायेंगे और पूजा-अर्चना करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे.

तैयारी को लेकर दिन भर चलता रहा बैठकों का दौर

श्री शाह के आगमन को लेकर गुरुवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, दिनेश यादव, कामेश्वर पासवान आदि की उपस्थिति में तैयारी को लेकर गहन चर्चा हुई. इस संबंध में विधायक केदार हाजरा ने बताया कि परिवर्तन सभा में श्री शाह के अलावे झारखंड भाजपा के विस चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में भारी संख्या में बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version