Giridih News :‘ईमानदारी आज भी जिंदा है’
Giridih News :आज के भौतिकवादी युग में जहां कुछ सौ रुपये देखकर लोगों की नीयत बदल जाती है, वहीं पर्स में कई रुपये देखकर भी गणेश यादव की ईमानदारी नहीं डिगी. उसने पर्स संबंधित व्यक्ति को लौटा दिया
आज के भौतिकवादी युग में जहां कुछ सौ रुपये देखकर लोगों की नीयत बदल जाती है, वहीं पर्स में कई रुपये देखकर भी गणेश यादव की ईमानदारी नहीं डिगी. बनियाडीह निवासी गणेश यादव ने सड़क पर मिले पैसे से भरे पर्स को संबंधित व्यक्ति को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. लोगों का कहना है कि ऐसे ही व्यक्ति पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं. इस संबंध में शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि वह शनिवार को गिरिडीह से बनियाडीह बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में बनियाडीह पहाड़ी के पास मुख्य मार्ग पर वीरान स्थान में उनकी पैंट की जेब से पर्स गिर गया. पर्स में कुछ हजार रुपये व वोटर आइडी कार्ड था. बताया कि कुछ समय बाद उधर से गुजरने के दौरान गणेश यादव की नजर पर्स पर पड़ी. उन्होंने खोलकर देखा तो वोटर आइडी कार्ड से उसे पर्स के मालिक का जानकारी मिली. संजीव कुमार ने बताया कि कुछ ही देर में श्री यादव ने पर्स लाकर मुझे पहुंचा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है