Giridih News: होटल संचालक पर मारपीट व छिनतई का आरोप
Giridih News: दिये आवेदन में गांडेय थाना क्षेत्र के धोबना गांव निवासी अनिल मुर्मू ने कहा है कि वह सोमवार की शाम को बाइक से अपने साथी लक्ष्मण मंडल के साथ अपने ससुराल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में शाम में मां तारा होटल में खाना खाने के लिए रुका. इस दौरान उसकी होटल संचालक के साथ कहासुनी हो गई.
छोटकी खरडीहा में संचालित मां तारा होटल के संचालक व उसके सहयोगियों पर गांडेय के दो युवकों ने मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दिये आवेदन में गांडेय थाना क्षेत्र के धोबना गांव निवासी अनिल मुर्मू ने कहा है कि वह सोमवार की शाम को बाइक से अपने साथी लक्ष्मण मंडल के साथ अपने ससुराल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में शाम में मां तारा होटल में खाना खाने के लिए रुका. इस दौरान उसकी होटल संचालक के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद बिना खाना खाये वे दोनों बाइक से बेंगाबाद की ओर निकल गये. होटल संचालक अपने साथियों के साथ ओवरटेक कर उन्हें पेसराटांड़ के समीप रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. सभी लाठी डंडे से लैस थे. विरोध करने पर उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. बीच बचाव मेंं उसके साथी लक्ष्मण मंडल के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान पाॅकेट से राशि निकाल ली गयी. उक्त लोगों ने जान से मारने की भी धमकी दी. पीड़ितों ने रात में इलाज कराया. इसके बाद मंगलवार की सुबह बेंगाबाद थाना पहुंच कर आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है