शार्ट-सर्किट से किसान के घर में लगी आग, 12 को होनी है बेटी की शादी

आगामी 12 जुलाई को बेटी का विवाह होना है, इससे पहले शुक्रवार देर रात शार्ट-सर्किट से घर में आग लग गयी. घटना में बेटी की शादी के लिए खरीदे गए सामानों के अलावा कुर्सी, टेबल, धान झड़ने की मशीन, कपड़े, चावल, धान, पत्तल, खाद्य सामग्री, बर्तन सहित कई सामान जल गये. परिवार सदमें है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:33 PM

बेंगाबाद के गोलगो पंचायत के पहाड़पुर गांव में बेटी की शादी की तैयारी में जुटे किसान के घर पर शुक्रवार की देर रात बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग लगने के बाद तेज धुआं से घर में सो रहे परिजन जगे और आनन-फानन में बाहर की ओर भागकर जान बचायी. हो-हल्ला के बाद ग्रामीण जुटे और लाइन कटवाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, इस दौरान घर में रखे एक लाख से अधिक मूल्य की संपति जल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा की बेटी की शादी आगामी 12 जुलाई को होने वाली है. परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे. इधर शुक्रवार देर रात शार्ट-सर्किट से घर में आग लग गयी. घटना में बेटी की शादी के लिए खरीदे गए सामानों के अलावा कुर्सी, टेबल, धान झड़ने की मशीन, कपड़े, चावल, धान, पत्तल, खाद्य सामग्री, बर्तन सहित कई सामान जल गये. इधर घटना के बाद लक्ष्मण प्रसाद वर्मा और उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद स्थानीय स्तर पर दोनों का इलाज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version