सिलिंडर में आग लगने से घर जला
घोड़थंभा ओपी अंतर्गत टोकोटांड़ गांव के एक घर में शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत मिली सिलिंडर में आग लग जाने से इसकी जद में पूरा घर आ गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
खोरीमहुआ. घोड़थंभा ओपी अंतर्गत टोकोटांड़ गांव के एक घर में शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत मिली सिलिंडर में आग लग जाने से इसकी जद में पूरा घर आ गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस संबंध में भुक्तभोगी देवंती देवी पति परमेश्वर पंडित ने बुधवार को बताया कि सुबह ही उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर ली थी. दोपहर का भोजन बनाने के दौरान आग लग गयी. बताया कि दिव्यांग पति समेत बच्चों को जब तक घर से निकाला जाता तब तक पूरे घर में आग लग गयी और धू-धू कर जलने लगा. कहा कि घर में रखे करीब दस हजार नगदी और करीब 40 हजार के राशन, कपड़े और घर समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की. परिवार घर के सामने ठेला पर पकौड़ी बेचकर गुजारा करता है. कहा कि पूंजी और घर दोनों जल जाने सेपरिवार के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है. इधर, सूचना के बाद घोड़थंभा ओपी के एएसआई रमाकांत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया, परंतु करीब घंटे भर बाद पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया.